प्रकृति संरक्षण के संकल्प के साथ सीसीएलएस अकैडमी परिसर में हुआ पौधरोपण
जैदपुर (बाराबंकी),संवाददाता : सिद्धौर क्षेत्र के हाजीपुर पुलिया के समीप स्थित शिवपुरम कॉलोनी में संचालित सीसीएलएस अकैडमी के परिसर में रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नेशनल कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के प्रबंध-निदेशक एसके वर्मा ने छात्रों के साथ मिलकर विभिन्न छायादार और फलदार पौधे रोपे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्ष प्रकृति का अमूल्य उपहार हैं, जो न केवल मानव जाति बल्कि समस्त जीव-जंतुओं के लिए जीवनदायिनी भूमिका निभाते हैं। बढ़ते प्रदूषण के दौर में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण जरूरी है। उन्होंने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाते हुए कहा कि हर नागरिक को पौधे लगाने की दिशा में आगे आना चाहिए, क्योंकि वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना भी अधूरी है।
विद्यालय के प्रबंधक शिवकरन वर्मा ने बताया कि विशेष रूप से फलदार पौधों का चयन किया गया है, ताकि छात्र-छात्राओं को न केवल हरियाली बल्कि प्राकृतिक फल भी प्राप्त हो सकें और उनका अध्ययन वातावरण भी सकारात्मक बना रहे। कार्यक्रम में वीरेंद्र वर्मा, प्राची वर्मा, शिवानी वर्मा, रंजना वर्मा, शिल्पा वर्मा, आर्यन, शिवांशी, नेहा, स्वाति समेत विद्यालय के शिक्षक व स्थानीय युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए पौधों की देखरेख का भी संकल्प लिया।