सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने शनिवार को एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी
बाराबंकी, संवाददाताः महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक पंडाल में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने शनिवार को एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय लोक गायक कलाकार जमुना प्रसाद कनौजिया ने अपनी प्रस्तुति भगवान शिव की स्तुति, “सारे तीरथ एक ही द्वारा महादेव दरबार बा, अयोध्या काशी मथुरा, यही पे चारों धाम बा।” की मनमोहक प्रस्तुति दी। साथी गायिका मोहिनी ने, ओ माई हो तनी आ जइतिव भक्तिगीत प्रस्तुत किया। इसके बाद जमुना और मंजू द्वारा युगल गीत, रेहनी गांव वाली धइके जमिनिया हो, हमहूँ बसबै शहरिया ना, शहर से सुंदर गांव की झोपड़िया हो, हमके भावै शहरिया ना, इसके बाद भूसा बिकाय हमें लाय देव लटकन गीत खूब सराहा गया।
इसके बाद भोजपुरी गीत, रोज रोज हमरा सपनवा में आय के काहे के जिया ढहकावा तारू हो, काहे हमरा के मंजनू बनावा तारू हो आदि मनमोहक गीतों को जैसे ही सुनाया पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस कार्यक्रम में ढोलक शंभू दयाल, हारमोनियम अंश कुमार, कोरस भगवती प्रसाद, भारत प्रसाद विनोद कुमार, मोहम्मद आशिक व राजू बाध्ययंत्रों के माध्यम से सुरताल दे रहे थे। इसके बाद सिद्धार्थ कनौजिया की टीम ने ग्रामीण कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा सहित स्वच्छता आदि विषयों पर जागरूकता सन्देश दिया।