उमरा औद्योगिक क्षेत्र में वेल्डिंग के दौरान फैली आग

निंदूरा (बाराबंकी),संवाददाता : कुर्सी क्षेत्र के उमरा औद्योगिक इलाके में स्थित जैन प्लास्टिक फैक्ट्री में बुधवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय अंदर काम कर रहे श्रमिकों में भगदड़ मच गई, हालांकि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
वेल्डिंग के दौरान फैली चिंगारी से फैली आग
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में वेल्डिंग का कार्य चल रहा था, इसी दौरान चिंगारी से आग लग गई। फैक्ट्री के मुख्य भाग से धुआं उठता देखा गया, और फिर आग तेजी से फैलती चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ ही मिनटों में लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी जद में ले लिया।
दमकल की तीन गाड़ियों ने संभाला मोर्चा
सूचना पर तत्काल दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद देर शाम तक आग पूरी तरह नियंत्रित नहीं की जा सकी थी। फैक्ट्री से लगातार धुएं और आग की लपटें उठती रहीं, जिससे आसपास का इलाका धुएं की चपेट में आ गया और दमघोंटू स्थिति बन गई।
मजदूरों ने बताया—ज्वलनशील सामान से फैली आग

फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों के अनुसार अंदर भारी मात्रा में कच्चा प्लास्टिक व तैयार उत्पाद जैसे मग, बाल्टी, तसला, डिब्बे आदि संग्रहित थे, जो आग के फैलाव में सहायक साबित हुए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग से फैक्ट्री में रखी लाखों रुपये की सामग्री और मशीनें जलकर राख हो गईं।
प्रशासन सतर्क, क्षेत्र कराया गया खाली
कुर्सी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दमकल विभाग आग बुझाने में जुटा है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। आसपास की फैक्ट्रियों और रिहायशी क्षेत्रों को सुरक्षा की दृष्टि से खाली कराया गया है।
बड़ी जनहानि टली, प्रशासन कर रहा निगरानी
गनीमत यह रही कि हादसे में कोई व्यक्ति झुलसा नहीं है। स्थानीय प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। फैक्ट्री परिसर में अब भी धुएं और गर्मी की स्थिति बनी हुई है।