भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों को मिलेगी निःशुल्क कानूनी सहायता
बाराबंकी, संवाददाता: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की वीर परिवार सहायता योजना 2025 के अंतर्गत बुधवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। इस क्लीनिक का उद्घाटन अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह ने किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के परिजनों को किसी भी कानूनी समस्या में निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना इस क्लीनिक का मुख्य उद्देश्य है।
जब सैनिक सीमा पर तैनात रहते हैं, तब उनके परिवारों की समस्याओं के समाधान में यह क्लीनिक अहम भूमिका निभाएगा।यह पहल राष्ट्रीय व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त निर्देशों पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में शुरू की गई है।इस मौके पर भूतपूर्व सैनिकों के परिजन, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सौरभ शुक्ला (कनिष्ठ लिपिक) भी उपस्थित रहे।