भारतीय संविधान की रक्षा और साम्प्रदायिक ताकतों का देश से हो खात्मा
बाराबंकी, संवाददाता: तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा का नारा देने वाले महान स्वतन्त्रता सेनानी और विलक्षण प्रतिभा एवं साहस के धनी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का नाम भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। आज उनकी जयन्ती के अवसर पर मैं कांग्रेस परिवार के साथ उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करके अपने को गौरवान्वित महसूस करता हूँ। सौभाग्य से आज के दिन हमारा भी जन्मदिन है और मै आज संकल्प करता हूँ कि, जिस तरह नेताजी का एक ही सपना देश की आजादी का था उसी तरह देश में भाई चारा कायम रहे। भारतीय संविधान की रक्षा हो, साम्प्रदायिक ताकतों का देश से खात्मा हो यही मेरा लक्ष्य होगा। उक्त बातें पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने अपने 80 वें जन्मदिवस के अवसर पर स्थानीय अयोध्या रोड पर चौपला स्थित ग्रीन सिटी परिसर में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व प्रदेश सचिव अजय रावत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नेताजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद कही। इस दौरान जनपद के कोने कोने से आये कांग्रेसजनों व प्रशंसकों ने पुनिया के 80 वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई और शुभकामनाऐं दी। पूर्व निर्घारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आयोजक अजय रावत, राम हरख रावत, केसी श्रीवास्तव, सूरज रावत की अगुवाई में सैंकड़ों लोगों ने डा0 पी0एल0 पुनिया का गगनभेदी नारों से स्वागत किया तथा माला पहनाकर और बुके देकर तथा केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी।
इस मौके पर ग्रीन सिटी परिसर में ही समरसता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने खिचड़ी भोज का आनन्द लेकर पूर्व सांसद की लम्बी उम्र्र की कामना की। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, प्रदेश सचिव आदर्श पटेल, प्रवक्ता सरजू शर्मा, शिव शंकर शुक्ला, केसी श्रीवास्तव, अजीत वर्मा, वीरेन्द्र प्रताप यादव, मोहम्मद इजहार सिद्दीकी, इरफान कुरेशी, धनन्जय सिंह, शबनम वारिस, तस्लीमन खान, सोनम वैश्य, मीरा गौतम, विजयपाल गौतम, राम हरख रावत, रामचन्द्र वर्मा, दिलशाद वारसी, फरहान किदवई आदि लोग उपस्थित रहे।