ग्राम प्रधानों ने संयुक्त वीडियो को माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर दी विदाई
रामनगर-बाराबंकी, संवाददाता: संयुक्त खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात रहे नंदकुमार पांडे की पदोन्नति होने पर ब्लॉक के अधिकारियों कर्मचारियों एवं ग्राम प्रधानों ने उनका स्वागत सम्मान कर विदाई दी। शासन के द्वारा उन्हें शाहजहांपुर जिले में खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है। करीब दो वर्षों तक रामनगर ब्लॉक में तैनात रहे संयुक्त खंड विकास अधिकारी नंदकुमार पांडेय अपने कार्य एवं व्यवहार को लेकर काफी लोकप्रिय रहे। प्रमोशन प्रकार स्थानांतरित किए गए संयुक्त वीडियो के सम्मान में गुरुवार को विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन सभागार में किया गया जिसमें खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष रामकुमार मिश्र ब्लॉक अध्यक्ष सभाजीत सिंह एडीओ एजी डॉ दलबीर सिंह अवर अभियंता केपी सिंह तकनीकी सहायक बराती लाल अमर सिंह केसी वर्मा राजेंद्र प्रसाद अशोक कुमार राजकमल पटेल सहित सभी अधिकारियों कर्मचारियों ग्राम प्रधानों ने संयुक्त वीडियो को माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर विदाई दी। सभी वक्ताओं ने अपने-अपने संबोधन में खंड विकास अधिकारी के कार्य व्यवहार की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।