स्वस्थ होकर ज्वाइन करनी थी ड्यूटी, अचानक सीने में दर्द से बिगड़ी हालत
बाराबंकी,संवाददाता : जिला जेल में तैनात सब इंस्पेक्टर रामसुमेर का मंगलवार देर शाम हृदय गति रुकने से निधन हो गया। अचानक हुई इस घटना से सहकर्मियों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। करीब एक माह पहले ड्यूटी के दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ था। पहले लखनऊ ट्रॉमा सेंटर और फिर प्रयागराज के यूनाइटेड अस्पताल में उनका इलाज हुआ, जहाँ बायपास सर्जरी भी की गई। स्वास्थ्य लाभ के बाद वे ड्यूटी करने पहुंचे थे। लेकिन मंगलवार की शाम करीब 7 बजे ड्यूटी जाने की तैयारी के दौरान कमरे पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन तत्काल जिला अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सहकर्मियों ने बताया कि रामसुमेर अपने कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव के चलते बेहद लोकप्रिय थे। अचानक हुई उनकी मौत से विभाग और परिवार दोनों ही सदमे में हैं।