मिठाई विक्रेताओं को साफ-सफाई, ढंके खाद्य पदार्थ और ढक्कनदार कूड़ेदान रखने के निर्देश

बाराबंकी,संवाददाता : आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा जिलाधिकारी के निर्देश पर रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर मार्ग की तालाब वाली गली में शनिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सघन निरीक्षण अभियान चलाया।
सहायक खाद्य आयुक्त शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य टीम ने मिठाई विक्रेताओं को हिदायत दी गई कि वे खाद्य निर्माण स्थल की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और सभी खाद्य पदार्थों, खासकर मिठाइयों को ढककर ही विक्रय करें। टीम ने विक्रेताओं को ढक्कनदार कूड़ेदान का उपयोग अनिवार्य रूप से करने तथा आसपास की नालियों को नियमित रूप से साफ रखने और उसमें ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते रहने के निर्देश दिए। इस अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पाण्डेय के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार, पल्लवी तिवारी, अनुराधा मिश्रा और भगौती प्रसाद भी शामिल रहे।