अयोध्या के नाजिम ने हैदरगढ़ थाने में दी तहरीर, बोले- किसी और की गलती का भुगत रहा खामियाजा
बाराबंकी,संवाददाता : जनपद अयोध्या के कस्बा रुदौली के मोहल्ला सुफियाना निवासी नाजिम पुत्र मुख्तार उर्फ गोबरे ने एक गंभीर मामला उजागर करते हुए न्याय की मांग की है। नाजिम का कहना है कि वह पिछले कई महीनों से हैदरगढ़ थाना पुलिस की पूछताछ का सामना कर रहा है, जबकि उसका किसी भी आपराधिक मामले से कोई संबंध नहीं है।
नाजिम ने जानकारी दी कि जब उसने बाराबंकी न्यायालय जाकर रिकॉर्ड खंगाला, तो पाया कि एक व्यक्ति शहजादे पुत्र मौशमीम को 7 अप्रैल 2024 को हैदरगढ़ पुलिस ने 2.5 किलो पोस्ता छिलका के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान शहजादे ने अपना नाम छुपाकर जानबूझकर नाजिम का नाम-पता दर्ज करा दिया, जिससे उसे बेवजह परेशान किया जा रहा है।
नाजिम का कहना है कि उसका न तो कभी किसी अपराध से वास्ता रहा है और न ही वह जेल गया है। उसने आरोप लगाया कि शहजादे ने उसे बदनाम करने और कानूनी पचड़े में फँसाने के उद्देश्य से यह साजिश रची। प्रार्थी ने हैदरगढ़ थाने में तहरीर देकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने भी इस पर जांच शुरू कर दी है।