रिजर्व पुलिस लाइन बाराबंकी में चल रहा व्यावहारिक प्रशिक्षण
बाराबंकी,संवाददाता : पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन, बाराबंकी में प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को उ0नि0 कलीम खान और कंप्यूटर ऑपरेटर विशाल यादव ने प्रशिक्षणार्थी आरक्षियों को पुलिस कार्यप्रणाली, अनुशासन एवं आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनिशन सिस्टम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान आरक्षियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने में तकनीक के प्रभावी उपयोग, अपराध नियंत्रण और निगरानी के आधुनिक तरीकों से अवगत कराया गया। सिस्टम की कार्यप्रणाली, कैमरों की भूमिका तथा यातायात व आपराधिक मामलों में इसके उपयोग को विस्तार से समझाया गया। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य है कि नए आरक्षी न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार हों, बल्कि तकनीकी रूप से भी दक्ष बनें, जिससे आधुनिक पुलिसिंग को और अधिक सशक्त किया जा सके।