घर की सफाई करने गई महिला पर दबंगों ने बोला हमला- शोर मचाने पर ग्रामीणों के जुटते ही आरोपी फरार
बाराबंकी, संवाददाता: कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम ढकौली में पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला पर उसके ही गांव के लोगों ने हमला कर दिया। घटना के दौरान महिला को लाठी-डंडों से पीटा गया और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने कोतवाली नगर थाने में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ढकौली निवासी निर्मला पत्नी सुरेश कुमार 22 अगस्त की शाम करीब पांच बजे अपने पुराने घर की सफाई करने गई थीं। आरोप है कि इसी दौरान गांव की कमला देवी, लक्ष्मी, रितिका, प्रिया उर्फ पाम्मी, सुमन देवी और रिंकी सहित शुभम ने उन्हें गालियां दीं और विरोध करने पर लात-घूंसों व लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी।शोर सुनकर उनकी बेटी रागिनी और बेटा मायंक चिल्लाने लगे, जिसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को देखकर आरोपी वहां से भाग निकले।
पीड़िता का कहना है कि जाते समय शुभम ने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना में निर्मला को गंभीर चोटें आई हैं।निर्मला देवी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि आरोपियों की दबंगई से उनका परिवार दहशत में है और उन्हें अपनी जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।