आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

बाराबंकी,संवाददाता : जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मंगलवार को रामसनेहीघाट क्षेत्र के ग्राम असरफपुर और मझौटी के जंगलों में नाव से नदी पार कर छापेमारी की गई, जहां 12 स्थानों पर संचालित अवैध शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया गया। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक लक्ष्मीचंद पाल, प्रवर्तन-1 अयोध्या के निरीक्षक रामतीरथ मौर्य और असंद्रा थाना की पुलिस चौकी प्रभारी परमिंदर सिंह की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। दबिश के दौरान टीम ने मौके से करीब 45 लीटर कच्ची शराब बरामद की, जबकि 250 किलोग्राम महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। टीम ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दो अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।