संस्थागत प्रसव व टीकाकरण पर दें विशेष ध्यान
बाराबंकी,संवाददाता : जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (DHS) की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, प्रशिक्षु आईएएस तेजस के., मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव सहित सभी सीएचसी अधीक्षक व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सीएचसी/पीएचसी पर तैनात डॉक्टर बाहर की दवाएं न लिखें। ऐसा पाए जाने पर संबंधित डॉक्टर पर कार्रवाई होगी। मरीजों को अस्पताल से ही निशुल्क दवाएं मिलें यह सुनिश्चित किया जाए। दवा के पर्चे पर चिकित्सक की मुहर, हस्ताक्षर और तारीख अनिवार्य रूप से अंकित हो।
उन्होंने प्राइवेट व्यक्तियों की स्वास्थ्य केंद्रों पर अनाधिकृत उपस्थिति पर भी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी डिलीवरी पॉइंट सक्रिय किए जाएं और शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु की रिपोर्टिंग शत-प्रतिशत होनी चाहिए और मृत्यु के कारणों की गहराई से जांच की जाए। टीकाकरण को लेकर डीएम ने कहा कि कोई भी बच्चा अथवा गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रह पाए। जहां उदासीनता हो, वहां आशा और एएनएम लोगों को जागरूक करें। डिप्थीरिया प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए।
एक्सपायरी दवाएं मिलीं तो तय होगी कार्रवाई
डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में कहीं भी एक्सपायरी दवाएं न मिलें। यदि मिलीं तो संबंधितों पर तत्काल कार्रवाई होगी। मरीजों को समय पर आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
इनएक्टिव आशाओं पर नोटिस, बेहतर कार्य करने वालों को सम्मान
जिलाधिकारी ने कहा कि इनएक्टिव आशाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएं। वहीं, उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा व एएनएम को सार्वजनिक रूप से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने आभा आईडी बनाने की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डी.के. श्रीवास्तव, डॉ. राजीव सिंह, सभी सीएचसी अधीक्षक, बीपीएम, बीसीपीएम, आयुष्मान अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।