किसानों द्वारा दी गई सूचना को विभाग द्वारा गंभीरता से न लेने की वजह से हुआ नुकसान
मसौली-बाराबंकी, संवाददाता: मसौली रजबहा में अधिक पानी आने से न्यामतपुर गांव के निकट रजबहा कट गया और देखते-देखते सैकड़ों बीघा गेहूं, सरसों,आलू की फसल पानी से जलमग्न हो गई। किसानों ने कटी रजबहा को बांध दिया है। लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के कारण उसी के निकट फिर से कट गई है। गांव के प्रधान संदीप सिंह बताते है कि नहर विभाग को सूचना देने के बाद भी पानी बन्द नही किया है और न ही कटी रजबहा को बांधा गया है। इसके संबंध में पूछने पर संबंधित अधिकारी कहते हैं कि तत्काल ग्रामीणों की समस्या का निधन किया जाएगा संबंधित अधिकारी भेजे गए हैं। बता दें कि अब तक नहरों में पानी न आने से किसान परेशान थे। लेकिन अचानक से सोमवार की रात अत्यधिक पानी मसौली रजबहा में आ गया। पानी खासा रफ्तार ने छोड़े होनें से सुबह जब तक किसान खेतों को पहुंचते ग्राम पंचायत न्यामतपुर के निकट कट गई । किसानों से इसकी सूचना नहर विभाग को दिया लेकिन कोई फूरसा हाल न होने पर दर्जनों किसानों ने मेहनत करके मंगलवार की सुबह सात बजे बांध दिया। लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण कुछ दूरी पर फिर से कट गई। समाचार लिखने तक बाधी नही जा सकी थी। किसान बताते है कि नहर विभाग के दो लोग आये थे और देखकर चले गए थे। पानी भराव के कारण सैकड़ों बीघा आलू, सरसों और गेहूं की फसल हुई बर्बाद। किसानों में मातादीन यादव तीन बीघा सरसों, प्रवेश वर्मा सरसों तीन बीघा, अनिल कोटेदार आलू पांच बीघा,राम उदित सरसों पांच बीघा, अनमोल दो बीघा गेहूं,काशी नरेश रावत छह बीघा,मंजू रावत तीन बीघा सरसों, अवसाद यादव तीन बीघा सरसों,विनेश यादव तीन बीघा, दयानन्द यादव पांच बीघा, प्रताप यादव एक बीघा ,धनेश वर्मा सहित कई दर्जन किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न होने से बर्बाद हो गई है।