रात में छत पर सो रहे व्यक्ति के घर में हुई सेंधमारी, सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही छानबीन
फतेहपुर (बाराबंकी),संवाददाता : जनपद के थाना फतेहपुर अंतर्गत ग्राम गांगेमऊ में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। गांव निवासी राजेश कुमार ने बताया कि 22 जुलाई की रात वह अपने मकान की छत पर सो रहा था। सुबह जब वह नीचे कमरे में पहुंचा, तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। राजेश कुमार के अनुसार, कमरे से करीब 1 क्विंटल 50 किलो मेंथा का तेल और एक एलसीडी टीवी गायब थी। वारदात की सूचना उसके छोटे भाई मनोज कुमार ने डायल 112 पर दी, जिस पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। चोरी की इस वारदात को लेकर पीड़ित ने थाना फतेहपुर में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चोरी गया माल वापस दिलाने की भी गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।