पांचों लोगो की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है
बाराबंकी,संवाददाता : तेज रफ्तार पिकअप ने सवारी से भरे ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते चालक की मौत हो गई तथा 7 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए रामनगर व बड़ागांव सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया। प्राप्त विवरण के अनुसार आज बृहस्पतिवार को ग्राम धौखरिया निवासी 30 वर्षीय ऑटो चालक संजीत कुमार पुत्र अनूप लाल ऑटो में सवारियां बैठक बाराबंकी से रामनगर की ओर आ रहे थे जब वह थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच हाईवे स्थित ग्राम मलिहामऊ के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार जिसके चलते चालक की मौके पर ही मौत हो गयी तथा चार महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगो की मदद से घायल महिला मुन्नी देवी पत्नी जय प्रकाश व उसका सात वर्षीय पुत्र रितेश निवासी भौका जवारीपुर, रीना पत्नी वृजेश ग्राम हजतपुर, शिवदेवी पत्नी आलोक ग्राम कटियारा को सीएचसी रामनगर लाया गया। वही गम्भीर घायल पिंकू यादव पुत्र मनोहर ग्राम कुतलुपुर को सीएचसी बड़ागाँव मे भर्ती कराया गया। पांचों लोगो की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि दो अज्ञात लोगों ने निजी अस्पताल में इलाज कराया है। पुलिस ने मृतक ऑटो चालक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।