लोहिया व हीलिंक अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांच कर दी स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सलाह
बाराबंकी, संवाददाता : बनीकोडर के ग्राम छंदवल स्थित बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा संचालित निःशुल्क चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल में सोमवार को बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में लोहिया अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव सिंह एवं हीलिंक अस्पताल के डॉ. गोविन्द पांडेय ने कुल 160 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण में दर्जनभर बच्चों में फुंसियां और सर्दी-जुकाम की शिकायत पाई गई, जिन्हें तत्काल दवाएं दी गईं। एक छात्र के दोनों कानों में जन्म से बहाव की शिकायत पर चिकित्सकों ने परामर्श देते हुए ऑपरेशन कराने की सलाह दी और उसके अभिभावकों को काउंसलिंग दी गई।
डॉ. गोविन्द पांडेय ने बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता, बरसात में साफ-सफाई और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के उपाय बताए। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त स्काउट प्रशिक्षक राम आसरे व कर्मचारी नेता विजय अम्बेडकर ने भी बच्चों को स्वस्थ रहने की प्रेरणा दी।प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने दवा एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं। कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने दोनों चिकित्सकों और समस्त उपस्थितजन का आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिक्षिकाएं वंदना वर्मा, शारदा रावत, सरिता यादव, प्रिया मौर्य, पूनम रत्नाकर, अर्चना वर्मा, पलक कनौजिया व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।