शिविर में कुल 33 दिव्यांग बच्चों का हुआ परीक्षण, अस्थि, दृष्टि, मानसिक व अन्य श्रेणियों के छात्र रहे शामिल
सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी),संवाददाता : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पांचवीं वर्षगांठ पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2025 के अंतर्गत विकासखंड सिरौलीगौसपुर में दिव्यांग छात्रों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्राथमिक विद्यालय बदोसराय प्रथम में आयोजित इस मेडिकल एसेसमेंट कैंप का संयोजन खंड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा व जिला समन्वयक विशेष शिक्षा सुधा जायसवाल ने किया। शिविर में कुल 33 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण हुआ, जिनमें अस्थि, दृष्टि, मानसिक व अन्य श्रेणियों के छात्र शामिल रहे। जिला अस्पताल से आए डॉक्टरों की टीम— डॉ. विनोद पाल, डॉ. दिनेश कुमार व डॉ. विनय कुमार ने 24 छात्रों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र दिए, जबकि 7 छात्रों को आगे के परीक्षण हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस अवसर पर विशेष शिक्षक संतोष भारती व रमेश श्रीवास्तव, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह और बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।