हर खेत पर मेड़, हर मेड़ पर पेड़—वृक्षों की छांव में समृद्ध भविष्य की ओर बढ़ता उत्तर प्रदेश

बाराबंकी, संवाददाता : वृक्षारोपण महा-अभियान 2025 के अन्तर्गत बाराबंकी वन प्रभाग के ग्राम रसीली में मंगलवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यावरण, वन, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन डॉ. अरुण कुमार सक्सेना रहे, जिन्होंने पीपल, बरगद और नीम के त्रिवेणी पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सामाजिक सहभागिता से सजग हुआ अभियान
इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता उल्लेखनीय रही। मा० अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती राजरानी रावत, मा० विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, मा० विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य, प्रमुख वन अधिकारीगण, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, जिला गंगा समिति के सदस्य प्रदीप सारंग, टीआरसी लॉ कॉलेज व रॉयल ब्लू स्कूल के प्रबन्धक व छात्र/छात्राओं, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट और पर्यावरणीय जागरूकता
मा० मंत्री डॉ. सक्सेना द्वारा 22 जुलाई 2025 को जन्मे नवजात शिशुओं के अभिभावकों को “ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट” तथा सागौन पौध भेंट किए गए, ताकि उनके साथ एक वृक्ष का जीवन भी बड़ा हो। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को सहजन पौधे वितरित कर पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा दिया गया।
पूर्ववर्ती सफल प्रयासों की झलक
कार्यक्रम स्थल के दोनों ओर वर्ष 2018 व 2024 में विभाग द्वारा किए गए सफल वृक्षारोपण क्षेत्र स्थित हैं, जो वन विभाग की प्रतिबद्धता व पौध सुरक्षा के प्रतीक हैं। इस क्रम में श्रीमती राजरानी रावत ने वर्ष 2024 में लगाए गए अपने नीम के पौधे को स्वस्थ अवस्था में देखकर हर्ष जताया और स्मृति स्वरूप उसके साथ चित्र भी खिंचवाया।
किसानों के लिए कार्बन क्रेडिट योजना
अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में मा० मंत्री जी ने “हर खेत पर मेड़, हर मेड़ पर पेड़” के संकल्प को दोहराते हुए कार्बन क्रेडिट योजना के अंतर्गत किसानों को अधिकाधिक वृक्षारोपण कर लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की सफलता ने यह संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी दायित्व नहीं, बल्कि जनभागीदारी से जुड़ा एक साझा संकल्प है।