स्वतंत्रता दिवस पर पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल, वन विभाग व ग्रामवासियों की साझी जिम्मेदारी
बाराबंकी,संवाददाता : 79वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर जनपद बाराबंकी के विकासखंड हरख में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संगम देखने को मिला। ग्राम पंचायत हरख में पहली बार आयोजित हुई “ग्रीन चौपाल” ने स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को नई दिशा और सोच दी।
इस विशेष चौपाल का मुख्य उद्देश्य गांववासियों को वन, वन्य जीव और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना रहा। इसी क्रम में ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय वनाधिकारी हरख रेंज, हरख चौकी इंचार्ज, पुलिस एवं वन विभाग तथा ग्राम्य विकास विभाग के कार्मिकों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि अब गांव में पॉलिथीन का पूर्णतः प्रतिबंध लागू होगा। कार्यक्रम के दौरान वाइल्ड फोटोग्राफर व पर्यावरण प्रेमी नवीन बनौधा ने ग्रामवासियों को बताया कि पॉलिथीन न केवल भूमि और जल प्रदूषण का बड़ा कारण है, बल्कि पशुओं और मानव जीवन के लिए भी घातक है। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए सभी ने मिलकर पौधारोपण की भी शपथ ली।
ग्रामीणों ने इसे स्वतंत्रता दिवस का सबसे बड़ा संदेश मानते हुए न केवल तिरंगे को सलामी दी बल्कि यह भी ठाना कि आने वाली पीढ़ियों को वे एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण सौंपेंगे। “ग्रीन चौपाल” की इस पहल ने हरख गांव को पॉलिथीन मुक्त बनाने की राह पर अग्रसर कर दिया है। अब गांव के बच्चे, महिलाएँ और युवा—सब एक स्वर में कह रहे हैं “हरियाली हमारी आज़ादी है”।