जातिसूचक गालियां और हथियारों से हमला, चैन और मोबाइल भी छीन ले गये हमलावर
बाराबंकी, संवाददाता : कोतवाली नगर क्षेत्र में आपसी कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने एक युवक और उसके साथियों पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने न केवल जातिसूचक गालियां दीं बल्कि धारदार हथियार, लोहे की रॉड और कटा से वार कर घायल किया तथा चैन और मोबाइल भी छीन लिए।
शिकायत के अनुसार, अरुण प्रताप सिंह रावत निवासी विकास भवन, शांतिपुरम, 9 अगस्त की रात करीब 10 बजे पुलकित त्रिवेदी से मिलने चौहान गेस्टहाउस गए थे, जहां कहासुनी हो गई। रात करीब 11 बजे जब अरुण प्रताप अपने घर लौट रहे थे, तभी विकास भवन के पास तीन गाड़ियों में सवार होकर पुलकित त्रिवेदी, अमन चौहान, अंकुश चौहान, अमन वर्मा और अन्य लोग पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने पहले गालियां दीं और मना करने पर जातिसूचक अपशब्द कहे। इसके बाद हमलावरों ने कट्टे के बट से अरुण प्रताप के सिर पर वार किया।
बचाने आए सर्वेश कुमार के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। दिवाकर सिंह को लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा गया। हमलावरों ने अरुण प्रताप और दिवाकर सिंह की सोने की चेन और मोबाइल फोन भी छीन लिए। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने बांका लेकर जान से मारने की कोशिश की, लेकिन शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों की वजह से जान बची। पुलिस ने तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।