पुलिस मौके की जांच-पड़ताल कर आरोपियों की कर रही तलाश
रामनगर-बाराबंकी, संवाददाता : बीती रात थाना क्षेत्र में शातिर चोरों ने जनमकर उत्पात मचाया। चोरों ने बुढ़वल चौराहे पर स्थित रॉयल एनफील्ड शोरूम और नवीन ऑटो पार्ट्स की दुकान को निशाना बनाकर लाखों के माल पर हांथ साफ कर दिया। पुलिस मामले में मुकदमा दर्जकर शातिर चोरों की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार भोर के अज्ञात चोरों ने रॉयल एनफील्ड एजेंसी का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया। जहां से चोर एक लाख रुपये का एप्पल आईपैड, 25 हजार रुपये नकद और करीब 10 हजार रुपये के पार्ट्स लेकर फरार हो गया। एजेंसी के मालिक एम पी सिंह और मैनेजर शशिकांत सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। वहीं चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। जिसके सहारे पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
इसी रात में चोरों ने एक अन्य नवीन ऑटो पार्ट्स की दुकान के गोदाम का शटर तोड़कर हीरो मोटरसाइकिल के पार्ट्स और मोबिल चोरी कर लिया। दुकान के मालिक की माने तो चोर करीब दो लाख रुपये के सामान लेकर गए है। वहीं फतेहपुर मोड़ पर स्थित मौर्य मोबाइल शॉप और सुफियान एंड सन्स की दुकान पर भी चोरी का प्रयास किया गया। लेकिन शटर नहीं तोड़ पाने से वह असफल रहे। जिसके संबंध में प्रभारी निरिक्षक रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।