कार्यालय में घुसकर की मारपीट, 25 हजार रुपये छीनने व धमकी देने का आरोप
बाराबंकी,संवाददाता : नगर क्षेत्र स्थित एक गैस पाइपलाइन सेवा कंपनी सदा गैस इंटरप्राइजेज में कार्यरत प्रबंधक मनीष सिंह ने तीन पूर्व कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायालय में शिकायत दाखिल की है। उन्होंने दावा किया है कि पूर्व में कंपनी में तैनात रहे तीन व्यक्तियों ने एक राय होकर उनके कार्यालय में घुसकर हंगामा किया, मारपीट की और नकद राशि भी छीनकर फरार हो गए।
प्रबंधक मनीष सिंह, जो मूल रूप से गाजीपुर के रायपुर निवासी हैं और वर्तमान में बाराबंकी के आवास विकास कॉलोनी में रह रहे हैं, ने बताया कि कंपनी में तैनात रहे शिवनंदन मिश्रा, मनीष सिंह और रोहित कुमार लगातार कार्य में लापरवाही और ग्राहकों से दुर्व्यवहार करते थे। इन कारणों से 31 दिसंबर 2024 को रोहित कुमार को सेवा से बाहर कर दिया गया। मनीष सिंह के अनुसार, उसी शाम करीब 7:30 बजे तीनों व्यक्ति कार्यालय में जबरदस्ती घुस आए, गालियां दीं और विरोध करने पर लात-घूंसों से पीटा। साथ ही, काउंटर पर रखे 25 हजार रुपये भी जबरन उठा ले गए। कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मियों ने जब हस्तक्षेप किया तो आरोपित जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मौके से भाग निकले।
पीड़ित ने तत्काल कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। उल्टा, स्थानीय प्रभाव के चलते उसके विरुद्ध ही झूठे आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कर लिया गया। प्रबंधक का कहना है कि पुलिस ने कार्यालय से सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी अपने साथ ले गई थी, लेकिन उसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे निराश होकर उन्होंने न्यायालय की शरण ली है और थाना कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।