शिक्षण के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत, गर्मी और स्वास्थ्य कारणों की जांच में जुटा प्रशासन
फतेहपुर (बाराबंकी),संवाददाता : स्थानीय तहसील क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार को पढ़ाई के दौरान चार छात्र-छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी बच्चे अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े, जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति सामान्य होने पर उन्हें घर भेज दिया गया।
घटनाएं फतेहपुर ब्लॉक के तीन अलग-अलग स्कूलों में हुईं। उच्च प्राथमिक विद्यालय इसरौली में कक्षा 8 के छात्र आशीष और कक्षा 7 की छात्रा जैनब कक्षा में अध्ययन कर रहे थे कि अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े। इसी तरह कस्बे के पचघरा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा अंशिका वर्मा को पढ़ाई के दौरान अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वह अचेत हो गई।
वहीं काजीपुर मोहल्ले के राजकीय इंटर कॉलेज की छात्रा रानी तिवारी सहेलियों संग सीढ़ियों पर बैठी थी, तभी अचानक बेहोश हो गई। शिक्षकों को सूचना मिलते ही सभी छात्र-छात्राओं को फौरन सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉ. देशराज ने चिकित्सकीय देखभाल के बाद सभी को स्वस्थ घोषित कर घर भेज दिया।
पिछले कुछ दिनों से जनपद के विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों के अचानक बेहोश होने की घटनाएं बढ़ी हैं। जिसके पीछे भीषण गर्मी को एक प्रमुख कारण माना जा रहा है।