आरोपियों पर कार्रवाई, 178 ग्राम स्मैक भी बरामद
बाराबंकी,संवाददाता : जनपद के तीन थानों की पुलिस ने बुधवार को सात मादक तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में थाना सतरिख से दो, रामसनेही घाट से दो और फतेहपुर से तीन तस्कर शामिल हैं। इनसे 3.7 किलोग्राम पोस्ता का छिलका और 178 ग्राम स्मैक बरामद की गई। थाना सतरिख पुलिस ने अजीत पुत्र रामेश्वर निवासी च घुसवल कलां थाना सुशांत गोल्फ सिटी और मनीष कुमार पुत्र रामकुमार निवासी मोहद्दीपुर चकसार को गौरिया मानपुर लखैचा मार्ग से गिरफ्तार किया। इनके पास 3.7 किलो पोस्ता का छिलका और एक वैगन कार बरामद की गई। थाना रामसनेही घाट पुलिस ने अरशान शेख पुत्र जफरूल्ला और मो0 अकमल पुत्र कलाम अहमद निवासी भेलसर, बीच गॉव, थाना रूदौली, जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर उनके पास 115 ग्राम स्मैक बरामद की। थाना फतेहपुर पुलिस ने तीन तस्करों अलताफ पुत्र मेहंदी हसन, अनिल कुमार पुत्र काशीराम और हंसराज गौतम पुत्र स्व0 श्रीकेशन को गिरफ्तार किया। इनसे 63 ग्राम स्मैक बरामद की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।