ब्लाक कांग्रेस कमेटी रामनगर की अगुवाई में केक काट एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया
रामनगर-बाराबंकी, संवाददाता: पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ पीएल पुनिया का जन्मदिन गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया।इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी रामनगर की अगुवाई में केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया और पूर्व सांसद के दीर्घायु होने की कामना की गई इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, जिलाध्यक्ष महासचिव नेकचंद त्रिपाठी जी, ब्लाक अध्यक्ष सौरभ पाण्डेय, नगर अध्यक्ष सचिन त्रिपाठी, ब्लाक अध्यक्ष महादेवा सद्दाम हुसैन, ब्लाक उपाध्यक्ष संदीप सिंह,सियाराम गौतम,राहुल मौर्या,के. डी. खान सपा , धनंजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।