महिला समेत चार लोगों पर दरवाजा तोड़कर घर में घुसने, मारपीट और चोरी का आरोप
बाराबंकी,संवाददाता : थाना लोनीकटरा क्षेत्र के ग्राम बलाखेड़ा में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। एक माह पूर्व ससुराल से तलाक लेकर अलग हुई महिला ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ससुराल के घर में जबरन घुसकर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। पीड़िता रजकला पत्नी राजाराम ने थाने में तहरीर देकर अपनी ही पूर्व बहू रोशनी और उसके तीन साथियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।
दरवाज़ा तोड़कर घर में घुसी पूर्व बहू
शिकायत के अनुसार, 14 जुलाई 2025 की मध्य रात्रि, पूर्व बहू रोशनी निवासी ग्राम रामगंज शुम्भा, थाना लोनीकटरा, अपने साथियों — सुखराम, शिवम और सूरज (सभी निवासी बाखेड़ा, पोस्ट खैराबीरु) — के साथ प्रार्थिनी के घर में दरवाज़े की कुंडी तोड़कर जबरन घुसी।
इस दौरान घर में मौजूद बुजुर्ग महिला रजकला पूरी तरह भयभीत हो गईं। उन्होंने बताया कि पूर्व बहू रोशनी ने पहले भी घर में विवाद और धमकियां दी थीं, लेकिन तलाक के बाद इस तरह से घुसपैठ और चोरी की उम्मीद नहीं थी।
जेवर, नकदी और तेल की भी की चोरी
पीड़िता रजकला ने बताया कि रोशनी और उसके साथियों ने घर से 28,000 रुपये नकद, 32 लीटर मेन्या ऑयल, और बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के गहने भी अपने साथ उठा लिए। जिनमें मांगमेदी, पायल, करधनी, हथफूल, माला, झुमकी, बाली, अंगूठी आदि बहुमूल्य आभूषण शामिल हैं। गहनों की विस्तृत सूची पीड़िता द्वारा पुलिस को सौंपी गई तहरीर के साथ संलग्न की गई है। परिजन घटना से स्तब्ध हैं और डर के माहौल में जी रहे हैं।
पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
रजकला ने थाने में दी तहरीर में रोशनी पर घर के पुराने विवाद को लेकर बदला लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बहू तलाक के बाद भी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है और अब चोरी कर परिवार को आर्थिक क्षति भी पहुंचाई है।
प्रकरण की जानकारी मिलते ही थाना लोनीकटरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मामले में आवश्यक धाराओं में केस दर्ज कर साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल ग्रामीणों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग रिश्तों में बढ़ती कटुता और कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।