छात्र और पर्यावरण प्रेमियों को मिलेंगे वेटलैंड और जंगल के अदभुद नजारे
बाराबंकी, संवाददाताः जिले की समृद्ध बायोडायवर्सिटी को अपने कैमरे से कैद करने वाले सचिवालय सेवा के अधिकारी व वाइल्डलाइफ फ़ोटोग्राफर नवीन कुमार बनौधा की फोटो प्रदर्शनी का आयोजन जिले में पहली बार होने जा रहा हैं। इसकी शुरुआत 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे से ऑफीसर्स क्लब में होगी। दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का समापन 15 दिसंबर की शाम सात बजे होगा। शनिवार सुबह 10 बजे फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन यूपीपीसीएफ के एचडी संजय कुमार करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व विशेष सचिव उच्च शिक्षा सीपू गिरी, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा और डीएफओ आकाशदीप बधावन उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश के प्रकृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहे लेखक, फोटोग्राफर व पर्यावरणविद नीरज कुमार श्रीवास्तव कार्यक्रम में शामिल होकर पर्यावरण प्रेमियों से रूबरू होगें। बनौधा इस प्रदर्शनी में जिले के वेटलैंड, समृद्ध प्राकृतिक भूदृश्य के साथ-साथ स्थानीय व प्रवासी पक्षियों, वन्य-जीव, बहुरंगी तितलियों की प्रजातियों की खींची गई फ़ोटो और उससे जुड़ी जानकारियों को प्रदर्शित करेंगे। बनौधा ने बताया कि जिले में बेहद समृद्ध वेटलैंड और जंगल हैं। यहां पर हर साल अक्टूबर से मार्च तक प्रवासी पक्षियों का डेरा लगता है। इन अवधि में प्रवासी पक्षी भोजन और प्रजनन के लिहाज से यहां के समृद्ध वेटलैंड्स को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में स्थानीय नागरिकों को भी वेटलैंड्स को बचाने में अपना अहम रोल अदा करने की जरूरत है। वेटलैंड को बनाए रखने के लिए यह प्रयास स्थानीय लोगों, प्रशासन, वन विभाग और जनप्रतिनिधियों के आपसी सामंजस्य से ही संभव हो सकेगा। उन्होने पर्यावरणीय संरक्षण के इस कार्यक्रम में युवाओं, छात्र-छात्राओं से शामिल होकर जुड़ने की अपील की है।