पुलिया की मरम्मत के लिए कई बार विभाग को अवगत कराया गया है
रामनगर (बाराबंकी),संवाददाता : तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लहड़रा के निकट स्थित दुर्गापुर मार्ग पर खतरे की घंटी बज चुकी है। घाघरा नदी के उफान से बुधवार को इस डामर सड़क के किनारे तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है। यह मार्ग गणेशपुर होते हुए गोंडा, बहराइच और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है, जिस पर प्रतिदिन हजारों लोग सफर करते हैं।
अर्धनिर्मित पुलिया बनी जानलेवा चुनौती
ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग के किनारे लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई एक अर्धनिर्मित पुलिया वर्षों से खराब हालत में पड़ी है। पुलिया के मध्य बना गहरा गड्ढा अब पानी के बहाव का रास्ता बन गया है, जिससे सड़क पर आवागमन और अधिक जोखिमपूर्ण हो गया है।
शिकायतों के बाद भी नहीं हुई मरम्मत
ग्रामीण पुत्तीलाल, राम सुमिरन यादव, छेदी यादव और रामगोपाल ने बताया कि पुलिया की बदहाल स्थिति की शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की गई, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका कहना है कि अब जब बाढ़ का पानी मार्ग के पास तक आ चुका है, तो स्थिति और भी भयावह हो गई है।
बच्चों और बुजुर्गों पर मंडरा रहा खत
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि यदि पानी सड़क पर चढ़ा, तो स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्ग राहगीरों के लिए यह मार्ग जानलेवा साबित हो सकता है। वहीं ग्राम प्रधान राजेश अवस्थी ने बताया कि पुलिया की मरम्मत के लिए कई बार विभाग को अवगत कराया गया है, लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इस गंभीर समस्या को तत्काल संज्ञान में लेकर मार्ग को सुरक्षित कराया जाए। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ए. पी. सिंह ने बताया कि समस्या की जानकारी मिलते ही कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है और जल्द ही मरम्मत कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है।