दर्जनों पत्रकारों ने लिया पर्यावरण संवर्धन का प्रण
बाराबंकी, संवाददाता : स्वतंत्रता दिवस का पर्व जिलेभर में उल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इसी क्रम में बड़ेल चौराहा स्थित ए टू जेड लाइव खबरें के ब्यूरो कार्यालय पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों, समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया।
तिरंगे के सम्मान में गूंजे नारे
सुबह करीब 8:30 बजे जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, पूरा वातावरण भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से गूंज उठा। देशभक्ति गीतों की धुन और उत्साहजनक नारों ने माहौल को और अधिक रोमांचक बना दिया।
पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
ध्वजारोहण के उपरांत आयोजित शपथग्रहण कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आज स्वतंत्रता की रक्षा के साथ-साथ स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण देना भी हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने पौधारोपण, जल संरक्षण और प्लास्टिक का उपयोग कम करने का संकल्प लिया।
पत्रकार मोहम्मद अशरफ अल्वी ने कहा कि “आज हमें केवल स्वतंत्रता का उत्सव ही नहीं मनाना चाहिए, बल्कि यह भी सोचना चाहिए कि आने वाली पीढ़ी को हम कैसी धरोहर सौंपेंगे।”
कर्तव्यों के पालन का आह्वान
सभा में मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करने, समाज में भाईचारा बनाए रखने और एकजुट रहकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
समारोह में दिखा उत्साह
इस अवसर पर पत्रकार श्रवण कुमार यादव (दैनिक सदमार्ग साक्षी), मोहम्मद अशरफ अल्वी (ए टू जेड लाइव खबरें), बलवंत सिंह (दैनिक अयोध्या टाइम्स), परमजीत सिंह बाबा सरदार, वरुण सिंह, महेश चक्रवर्ती, अरविंद यादव, डॉ. बिलाल अहमद, सुहेल, लवकुश यादव, मोहम्मद आज़म अल्वी, मोहम्मद नदीम समेत बड़ेल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, कृपाशंकर व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश की समृद्धि, शांति एवं विकास की कामना की।