तीन मृतकों की हुई पहचान, दो की शिनाख्त का प्रयास जारी; जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे
बाराबंकी। गुरुवार सुबह हैदरगढ़ रोड पर हरख क्षेत्र स्थित राजा बाजार के पास उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब तेज बारिश के दौरान सड़क किनारे खड़ा एक पुराना गूलर का पेड़ अचानक चलती बस पर गिर पड़ा। परिवहन निगम की अनुबंधित बस (UP41 AT7033) बाराबंकी से हैदरगढ़ के लिए रवाना हुई थी और उसमें 60 यात्री सवार थे।
भारी बारिश के चलते पेड़ गिरने से बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। राहत व बचाव कार्य में जुटे प्रशासन और पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला ट्रॉमा सेंटर भेजा। एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतकों में 53 वर्षीय शिक्षिका शिक्षा मल्होत्रा, पत्नी विनय कुमार, निवासी गुलरिया गरदा (बाराबंकी), रायबरेली जनपद के इन्हौना क्षेत्र की रफीकुल निशा, पत्नी मोहम्मद अली और अमेठी जिले के शुक्ल बाजार निवासी बस चालक संतोष कुमार शामिल हैं। दो अन्य मृतकों की पहचान की कोशिश जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। क्षतिग्रस्त पेड़ को हटवाकर मार्ग को साफ कराया गया, जिससे यातायात बहाल हो सका। शेष यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित उनके गंतव्य तक भिजवाया गया।

प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को परिवहन निगम के माध्यम से ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।