लखनऊ-बहराइच हाईवे किनारे हुई वारदात, दो दिन पहले मिली थी स्कूटी, ड्यूटी जाने के लिए निकली थी
मसौली (बाराबंकी),संवाददाता : थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंदौरा गांव के पास लखनऊ-बहराइच हाईवे किनारे झाड़ियों में सोमवार को महिला सिपाही का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव चार दिन पुराना था और उसपर वर्दी थी। जिसपर लगी नेम प्लेट से उसकी पहचान विमलेश कुमारी के रूप में की गई, जो वर्तमान में सुबेहा थाने में तैनात थी। जोकि इस समय जिले की विशेष सुरक्षा टीम में तैनात थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आइजी रेंज आयोध्या प्रवीण कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और प्रारंभिक जांच में महिला सिपाही के साथी आरक्षी पर हत्या की आशंका जताई। उन्होंने बताया कि मृतका ने वर्ष 2024 में रामनगर थाने में तैनात एक सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन बाद में 164 के बयान में कोर्ट मैरिज की बात स्वीकारते हुए आगे कार्रवाई से इनकार कर दिया था।

फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया है। पुलिस ने इसे पूर्व नियोजित साजिशन हत्या मानते हुए आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की पड़ताल की। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।आई जी के निरिक्षण के दौरान एसपी अर्पित विजय वर्गीय, एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ रामनगर गरिमा पंथ, कोतवाल मसौली सुधीर सिंह व कोतवाल रामनगर अनिल पांडेय सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।