ससुराल वालों पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप
बाराबंकी,संवाददाता : कोतवाली सतरिख क्षेत्र के ग्राम सराय मिही निवासी जयश्री रावत ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा है। जयश्री का कहना है कि उसका पति आशीष उर्फ दीपू शराब का आदी है और रोजाना नशे में धुत होकर घर आता है। जब वह विरोध करती है तो पति उसके साथ मारपीट करता है और गाली-गलौज करता है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी को 10 वर्ष हो चुके हैं और उसके दो छोटे बच्चे हैं। आरोप है कि पति के साथ-साथ सास पुष्पा व देवर मनीष, सनी, विवेक भी उसे दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।
जयश्री ने बताया कि 23 जुलाई को सुबह जब उसने अपने मायके वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी, तो वे दोपहर करीब 2 बजे ससुराल पहुंचे। उस वक्त भी उसका पति उसे लात-घूंसे से पीट रहा था। इसके बाद पीड़िता अपने माता-पिता के साथ बिना कोई सामान लिए मायके चली गई। महिला ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।