शिक्षा विभाग के अफसरों से कार्रवाई की गुहार, संगठन ने उठाई आवाज

फतेहपुर (बाराबंकी),संवाददाता : जिले के फतेहपुर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या और लिपिक के बीच विवाद गहराता जा रहा है। मामला अब संगठन के जरिए जिला विद्यालय निरीक्षक तक पहुंच गया है।
यू.पी. एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि प्रधानाचार्या लगातार लिपिक पर अनावश्यक दबाव बनाकर उसे सुबह 7 बजे से बुला रही हैं, जबकि शासनादेश के मुताबिक कार्य का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक तय है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद हसीब समय पर ड्यूटी कर रहे हैं, इसके बावजूद प्रधानाचार्या द्वारा 29 अगस्त से उन्हें अनुपस्थित दर्ज किया जा रहा है। इससे न केवल कर्मचारी का उत्पीड़न हो रहा है, बल्कि विभागीय माहौल भी खराब हो रहा है। संगठन ने मांग की है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर सच्चाई सामने लाई जाए। साथ ही अधिकारियों से अपील की गई है कि प्रधानाचार्या के रवैये पर अंकुश लगाया जाए। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।