जब्त सामग्री के नमूने जांच के लिए भेजे गए प्रयोगशाला
बाराबंकी, संवाददाता : भारतीय किसान यूनियन (रामबरन गुट) की शिकायत पर कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने असंद्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पैगंबरपुर में संचालित नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में संदिग्ध सामग्री बरामद की। कार्रवाई के बाद फैक्ट्री और गोदाम मालिक कानून के शिकंजे में आ गए हैं। जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज कर लिया है, वहीं जब्त सामग्री के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
किसानों की शिकायत पर लगी कार्रवाई की नींव
जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह वर्मा सहित कई किसानों ने प्रशासन को सूचना दी थी कि गांव में एक फैक्ट्री में नकली खाद तैयार कर बेची जा रही है। संदेह के चलते किसानों ने फैक्ट्री और गोदाम पर ताला लगवा दिया और रातभर वहीं डटे रहे जिससे किसी तरह की हेराफेरी न हो सके।
छापेमारी में मिली भारी मात्रा में संदिग्ध सामग्री
शुक्रवार सुबह जिला कृषि अधिकारी राजित राम, तहसीलदार कविता ठाकुर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ताले खुलवाकर जांच की गई, जिसमें फैक्ट्री से निम्न सामग्री बरामद हुई
- 430 बोरी जिप्सम
- 189 बोरी लाल पाउडर
- 121 बोरी फास्फेटिक
- 17 खाली बोरी पोटाश
- एक मशीन, धागा, लाल कलर पाउडर
- कृभको कंपनी की खाली बोरियां
फैक्ट्री का संचालन प्रमोद वर्मा उर्फ दीपू द्वारा किया जा रहा था, जिनकी खाद की दुकान रसूलपुर चौराहे पर भी है। टीम ने उनकी दुकान और गोदाम की भी जांच की।
गोदाम से भी बड़ी खेप बरामद
गोदाम से पुलिस ने निम्न सामग्री जब्त की—
- 250 बोरी तलवार जिंक
- 111 बोरी असल बलवान
- 140 बोरी मोनो जिंक
- 115 बोरी रामबाण सुपर
- कृभको की 126 बोरी
- 20:20:14 की 100 बोरी
- 20:20:13 की 45 बोरी
- आईपीएल डीएपी की 45 बोरी
पूरी कार्रवाई के बाद फैक्ट्री और गोदाम को सील कर दिया गया।
क्षेत्र में हड़कंप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। जिला कृषि अधिकारी ने शनिवार को असंद्रा थाना पहुंचकर फैक्ट्री व गोदाम स्वामी के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद सामग्री को भी रिपोर्ट में शामिल किया गया है।























