19 से 21 अगस्त के बीच 16 बार की काल, हर बार मौके से नदारद मिला कॉलर
बाराबंकी,संवाददाता : फतेहपुर थाना क्षेत्र के भगई पुरवा गांव निवासी एक युवक द्वारा यूपी-112 आपातकालीन सेवा का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में पाया गया कि उक्त युवक ने तीन दिनों में 16 बार झूठी कॉल कर पुलिस को इर्बेट (गुमराह) किया।
फतेहपुर थाना पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक विपिन कुमार हमराह कांस्टेबल संदीप मिश्रा के साथ 21 अगस्त को ग्राम भगई पुरवा पहुंचे थे। जांच में सामने आया कि मोबाइल नंबर के धारक सोनू वर्मा पुत्र ओमप्रकाश उर्फ पप्पू ने 19 से 21 अगस्त के बीच लगातार 16 बार यूपी-112 पर कॉल की। प्रत्येक सूचना पर पीआरवी टीम मौके पर पहुंची, लेकिन कॉलर हर बार घर से गायब मिला और कॉल रिसीव भी नहीं किया।
जांच में यह भी सामने आया कि सोनू वर्मा पूर्व में भी कई बार झूठी सूचना देकर यूपी-112 सेवा का दुरुपयोग कर चुका है। आरोप है कि वह आस-पास के लोगों को गाली-गलौज करता है, झूठे मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकी भी देता है। उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर सोनू वर्मा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।