14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा
बाराबंकी,संवाददाता : भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रभक्ति को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बुधवार को जिला कार्यालय पर अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए गए। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एमएलसी और जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिले के हर मंडल में शहीदों, युद्धवीरों और बलिदानी पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। इससे लोगों में देशभक्ति की भावना और अधिक मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि 7 और 8 अगस्त को मंडल स्तरीय कार्यशालाएं, जबकि 12 अगस्त तक तिरंगा यात्राएं आयोजित होंगी।
इसके अलावा 12 से 14 अगस्त तक ऐतिहासिक स्थलों व स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 13 से 15 अगस्त तक हर घर और प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें मौन जुलूस, संगोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन होगा। कार्यशाला में डिजिटल सहभागिता पर भी जोर दिया गया, ताकि युवाओं को अभियान से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व सांसद उपेन्द्र रावत, शरद अवस्थी, राम कुमारी मौर्य, गुरुशरण लोधी, आरती रावत समेत सभी मंडल अध्यक्ष व अभियान संयोजक मौजूद रहे।