बाबा साहब पर की गई अमित शाह की टिप्पणी उनकी अद्वितीय विरासत का अपमान
बाराबंकी, संवाददाता: कांग्रेस पार्टी बाबा साहब का नाम इतिहास से मिटाने की भाजपा की हर कोशिश को नाकाम करेगी। बाबा साहब हमारे आर्दश हैं उनका अपमान देश की आवाम का अपमान है। डा0 भीमराव अम्बेडकर केवल संविधान निर्माता ही नही हैं, बल्कि वे सामाजिक न्याय समानता और लोकतान्त्रिक मूल्यों के प्रतीक है। उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का कोई भी प्रयास कांग्रेस पार्टी बरर्दाश्त नही करेगी और उनके सम्मान और संविधान की रक्षा के लिये हर स्तर पर संघर्ष करेगी। उक्त विचार सांसद तनुज पुनिया ने नाका सतरिख चौराहे पर अम्बेडकर उद्यान में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व्यक्त किए। फिर केन्द्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर जी पर की गयी आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में पैदल मार्च कर राष्ट्रपति को ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व राज्यसभा सदस्य आनन्द प्रकाश गौतम आदि मौजूद रहे। वहीं राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के लिये मॉफी मांगे जाने व प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें मंत्रीमण्डल से बर्खास्त किये जाने की मांग की गई है।
कहा गया है कि केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा संविधान के निर्माता बाबा साहब पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी उनकी अद्वितीय विरासत का अपमान हैं। बाबा साहब ने देश के वंचित और शोषित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिये अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। ऐसे महान व्यक्ति पर किसी भी व्यक्ति द्वारा वो चाहे जितने बड़े पद पर हो उसके द्वारा बाबा साहब पर की गई अपमानजनक टिप्पणी कांग्रेस पार्टी और देश की आवाम कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी। गृहमंत्री अमित शाह ने संसद को एक मंच के रूप में उपयोग करके संविधान के निर्माता और देश के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहब के द्वारा रचित संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर जब संसद में चर्चा हो रही थी। तब बाबा साहब पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, जिसके चलते पूरे देश में कांग्रेसजनों और बाबा साहब के अनुयाईयों में उबाल सा है। इस विषय पर प्रधानमंत्री द्वारा चर्चा करने के बजाय भाजपा सांसदों द्वारा धक्का मुक्की की गई। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गिरा दिया और एक षडयंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलॉफ संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करा दी। कांग्रेसजनों ने सम्पूर्णं घटना की घोर निंदा करते हुये देश के महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि, देश के नागरिकों का विश्वास हमारे संविधान और लोकतान्त्रिक संस्थाओं के प्रति बना रहे। इसके लिये केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को केन्द्रीय मंत्रीमण्डल से बर्खास्त किये जाने के निर्देश प्रधानमंत्री को करें। इस मौके पर पूर्व सांसद ए पी गौतम, कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, जिला मीडिया प्रभारी और पीसीसी सदस्य सरजू शर्मा, राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला, सरजू शर्मा, के0सी0 श्रीवास्तव, सिकन्दर अब्बास रिज्वी, विजयपाल गौतम, शबनम वारिश, इरफान कुरैशी, सिया राम यादव,रामहरख रावत, अजीत वर्मा, अजय रावत, मोहम्मद जिशान, कमल भल्ला, मोहम्मद इजहार सिद्दीकी, राजेन्द्र गोस्वामी, मोहम्मद अकील, शना चौधरी, देवेन्द्र सिंह मोनू, सईश्ता अख्तर, अभय प्रताप सिंह, अवनीश चौधरी, श्रीकान्त मिश्रा सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थिति रहे।