पारिजात धाम में वृक्ष पूजा और गोष्ठी के माध्यम से संदेश दिया गया
सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी),संवाददाता : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत की ओर से प्रकृति वंदन सप्ताह के अंतर्गत पारिजात धाम बरौलिया में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वयसेवकों ने विधि-विधान के अनुसार घंटाघड़ियाल बजाकर पूजा अर्चना की और कल्प वृक्ष पारिजात की परिक्रमा करते हुए पर्यावरण सुरक्षा का संदेश फैलाया।
कार्यक्रम के बाद विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें अखिल भारतीय केंद्रीय टोली सदस्य ललित ने प्रकृति वंदन की अवधारणा और संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर पंच तीर्थ के महत्व पर चर्चा की। डॉ. नीरजा ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। इसके बाद परिसर में आध्यात्मिक और औषधीय पौधे रोपे गए। इस अवसर पर मातृ शक्ति प्रमुख डॉ. मंजरी सिंह, जिला पेड़ उपक्रम प्रमुख आशीष वर्मा, नगर संयोजक अनिल सिंह, भाग संयोजक डॉ. हरिनाथ, जिला प्रमुख दीपशिखा श्रीवास्तव, भाग प्रमुख अंबिका शुक्ला सहित बड़ी संख्या में स्वयसेवक और पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।