2019 से 2025 तक एक भी चुनाव न लड़ने पर कार्रवाई
बाराबंकी,संवाददाता : भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के पंजीकृत लेकिन अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों पर बड़ी कार्रवाई शुरू की है। आयोग ने वर्ष 2019 से 2025 तक किसी भी चुनाव में भाग न लेने वाले 121 पंजीकृत दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें बाराबंकी जनपद से जुड़े दो दल भी शामिल हैं – अखिल भारतीय कल्याण पार्टी (मो. मिर्धान साउथ, पोस्ट दरियाबाद, जनपद बाराबंकी) और राष्ट्रीय भारतीय अखंड पार्टी (गांव व पोस्ट बेहटा, विकासखंड मसौली, थाना सफदरगंज, जनपद बाराबंकी)।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश कार्यालय के अनुसार, कारण बताओ नोटिस इन दलों के पंजीकृत पते पर रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए हैं। संबंधित दलों के अध्यक्ष/महासचिव को निर्देश दिया गया है कि वे अपना प्रत्यावेदन, हलफनामा एवं आवश्यक अभिलेख 21 अगस्त 2025 तक लखनऊ स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं। इसके बाद 02 और 03 सितम्बर 2025 को सुनवाई हेतु पार्टी प्रतिनिधियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के समक्ष उपस्थित होना होगा।
निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समयसीमा में कोई जवाब नहीं मिलता है तो यह माना जाएगा कि दल के पास कहने को कुछ नहीं है। ऐसे में पार्टी को राजनीतिक दलों की सूची से हटाने की संस्तुति सहित प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया जाएगा।