पीड़ित ने कोतवाली बदोसराय में दी तहरीर, जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप
बाराबंकी,संवाददाता : पारिवारिक विवाद ने खूनी रूप ले लिया जब ग्राम मधनापुर थाना बदोसराय निवासी सुमित त्रिवेदी को उसके बड़े भाई अमित त्रिवेदी ने हिस्सेदारी को लेकर बुरी तरह पीट दिया। पीड़ित सुमित ने कोतवाली बदोसराय में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 22 अगस्त की दोपहर करीब तीन बजे बड़े भाई ने घर में हिस्से की मांग करने पर उसे गालियां दीं और लात-घूंसों व थप्पड़ों से मारा-पीटा। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसके सिर पर ईंट मार दी जिससे वह घायल हो गया।
सुमित का कहना है कि उसे घर में न रहने देने की धमकी दी गई और जान से मारने की भी चेतावनी दी गई। घटना की सूचना उसने तत्काल डायल 112 को दी थी, जिसके बाद अब थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसने न तो नया घर बनवाया है और न ही कोई अतिरिक्त मांग की है, बल्कि वह केवल अपने हिस्से का वैध हक चाहता है। मामले की तहरीर को पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।