रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सभी ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
बाराबंकी,संवाददाता : शहर स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में आर जे डी ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान कैंप आयोजित किया गया, जिसमें रक्तदाताओं ने लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रक्तदान को लेकर बताया गया कि रक्तदान आपका दान महादान बनकर किसी की जीवन रक्षक हो सकता है। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से डा. चंद्रकांत वर्मा, डा. अस्मिता सिंह, डा. अंविता वर्मा, डा. अरुण मिश्रा, पवन राजपूत, शुभम् श्रीवास्तव, धीरेन्द्र सिंह, रविन्द्र कुमार, राज कुमार, रोहित यादव, राजन वर्मा, जगत नारायण यादव, अमन यादव सहित दर्जनों डॉक्टरों और अन्य लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे यह शिविर सफल बना।