ग्रामीण युवाओं के नियमित अभ्यास और उपयोग के लिए भी पूरी तरह तैयार रखा जाएगा खेल परिसर

बाराबंकी संवाददाता : बड़ागांव में बने ग्रामीण मिनी स्टेडियम की दुर्दशा ने ज़िला प्रशासन का ध्यान खींचा है। सोमवार को ज़िलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मसौली ब्लॉक के अंतर्गत स्थित स्टेडियम का निरीक्षण किया और परिसर में फैली गंदगी पर असंतोष जताया।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि खेल परिसर न केवल साफ-सुथरा हो, बल्कि ग्रामीण युवाओं के नियमित अभ्यास और उपयोग के लिए भी पूरी तरह तैयार रखा जाए। डीएम ने कहा, “ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देना तभी संभव है जब बुनियादी ढांचे का उचित रखरखाव हो।” निरीक्षण के दौरान ज़िला युवा कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद के चार विकासखंडों — देवा, त्रिवेदीगंज, बनीकोडर और मसौली — में ग्रामीण स्टेडियम संचालित हैं। इनमें से तीन स्टेडियमों के अनुरक्षण के लिए शासन से बजट जारी हो चुका है और कार्य प्रगति पर हैं।

डीएम ने अनुरक्षण कार्यों की गुणवत्ता जांचने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश भी दिए, जो तय मानकों के अनुसार कार्य का मूल्यांकन करेगी। निरीक्षण के दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल, युवा कल्याण अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।