तीन नाराज जोड़ों का फिर से साथ रहने का फैसला
बाराबंकी,संवाददाता : जिले में घरेलू विवादों को सुलझाने का तरीका अब हो गया है और भी आसान, महिला थाना और महिला परामर्श केंद्र की पहल पर अब पति-पत्नी के बीच के झगड़े बिना कोर्ट कचहरी के सुलझाए जा रहे हैं। रविवार को महिला थाना प्रभारी की बेहतर काउंसलिंग के चलते तीन दम्पतियों ने अपनी नाराजगी को पीछे छोड़ते हुए एक साथ रहने का फैसला लिया। एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में महिला थाना और महिला परामर्श केंद्र परिवारों के बीच के विवादों का समाधान कर रहे हैं। इस प्रयास के तहत तीन दम्पतियों के विवादों को सुलझाया गया और दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से सुलह समझौता किया। यह पहल न केवल कानूनी प्रक्रियाओं से बचाती है, बल्कि पति-पत्नी के रिश्ते में फिर से विश्वास और प्यार को भी मजबूत करती है।