लेखपाल की तहरीर पर कार्रवाई की तैयारी
फतेहपुर (बाराबंकी),संवाददाता : कुर्सी के ग्राम अनवारी की ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। क्षेत्रीय लेखपाल क्षितिज तिवारी ने थाना कुर्सी में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि ग्राम समाज की बंजर व तालाब खाते की भूमि पर रास्ता बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। तहरीर के अनुसार लखनऊ निवासी आदित्य कुमार पुरवार पुत्र त्रिभुवन नाथ पुरवार व सिराज अहमद पुत्र इम्तियाज अली ने ग्राम अनवारी में स्थित गाटा संख्याओं 505 (बंजर), 525 व 526 (तालाब) की भूमि पर कब्जा कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। इस मामले में लेखपाल ने दोनों के खिलाफ लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2/3 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। तहरीर की नकल लेखपाल द्वारा महिला आरक्षी से सीसीटीएनएस पर चढ़वाई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।