हिन्दुओं व अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा व हमलों से लोगों में आक्रोश
बाराबंकी, संवादाताः. सतरिख नाका चौराहे पर राष्ट्रीय जागरण मंच के तत्वावधान में संघठन के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव के संयोजन में बांग्लादेश का पुतला फूंका गया।इसके साथ ही मांग की गई कि बांग्लादेश सरकार द्वारा अवैध रूप से गिरफ्तार किए गए इस्कॉन प्रमुख स्वामी चिन्मय कृष्णदास की रिहाई की जाए। इस दौरान मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि समस्त विश्व के सनातन समाज में बांग्लादेश के हिन्दुओं व अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा व हमलों से बहुत आक्रोश है। सनातन समाज अब इन अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करेगा यह अस्वीकार्य है। इस मौके पर आक्रोश व्यक्त करने वालों में हिंदू जागरण मंच के अवध प्रांत प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, योगेन्द्र गुप्ता ,अर्जुन सिंह, श्वेता श्रीवास्तव ,डब्बू वर्मा , पूर्व सभासद अवध रस्तोगी व मनोज गुप्ता गोविंदा ,उषा शर्मा सहित अनेकों सनातनी उपस्थित रहे।