राज्य मंत्री सतीश शर्मा व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेखर हयारण ने वित्त मंत्री सीतारमण से की भेंट

सूरतगंज (बाराबंकी), संवाददाता : प्राकृतिक मेंथा की गिरती कीमतों और सिंथेटिक विकल्प के बढ़ते चलन से जूझ रहे किसानों की चिंता को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा और सूरतगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेखर हयारण ने गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से नई दिल्ली में मुलाकात की।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बाराबंकी जनपद के किसानों की प्रमुख नकदी फसल मेंथा से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हजारों किसान मेंथा की खेती पर निर्भर हैं, लेकिन बाजार में सिंथेटिक मेंथा की बढ़ती उपलब्धता ने प्राकृतिक मेंथा की मांग और कीमतों को प्रभावित किया है। राज्य मंत्री शर्मा और शेखर हयारण ने सरकार से आग्रह किया कि सिंथेटिक मेंथा के प्रयोग को नियंत्रित किया जाए और प्राकृतिक मेंथा उत्पादकों को प्रोत्साहित करने हेतु नीतिगत समर्थन दिया जाए।

वित्त मंत्री ने मामले की गंभीरता को समझते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। प्रतिनिधिमंडल ने इस उम्मीद के साथ मुलाकात को सकारात्मक बताया कि इससे मेंथा किसानों को राहत मिलेगी और उनकी आय में सुधार होगा।