गंभीर रूप से घायल महिला के पति का लखनऊ लोहिया अस्पताल में चल रहा उपचार
बाराबंकी,संवाददाता : थाना असन्द्रा अंतर्गत खेवराजपुर मजरे टिकरा बबुआन निवासी परमिला पत्नी देवीप्रसाद ने आरोप लगाया है कि गांव के ही गिरजाशंकर पाठक पुत्र स्व. नरायन पाठक ने उसकी खेत में लगी करवी की फसल में जहरीली रसायन (राउंडअप दवा) डाल दी। जब परमिला ने विरोध किया तो 22 जुलाई की शाम करीब 7 बजे गिरजाशंकर पाठक, पप्पू पाठक, जयन्ती पाठक, दामिनी संजल, रामकुमार पाठक और रूपनारायण की पत्नी ने लाठी-डंडा, बांका और चाकू से लैस होकर उसके घर पर धावा बोल दिया।
परमिला का आरोप है कि उक्त लोगों ने न सिर्फ उसे जातिसूचक गालियां दीं, बल्कि उसके पति देवीप्रसाद को बांका और घूंसों से गंभीर रूप से घायल कर दिया। पति की चीख-पुकार सुनकर उसकी बेटियां नेहा और खुशी तथा बेटा कन्हैया बचाने दौड़े, तो उन्हें भी मारापीटा गया। नेहा को चाकू से हमला कर घायल किया गया जबकि कन्हैया को लात-घूंसे व डंडों से पीटा गया।
शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब जाकर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धौर भेजा गया। वहां से जिला अस्पताल, बाराबंकी और फिर गंभीर हालत में पति को लोहिया अस्पताल लखनऊ रेफर किया गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।