महिलाओं और युवाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजाया पंडाल, तालियों से बढ़ाया उत्साह

बाराबंकी,संवाददाता : नगर पालिका परिषद के पूजा पंडाल में शुक्रवार की रात डांडिया नाइट का आयोजन किया गया, जिसने गणेश महोत्सव को सांस्कृतिक रंग से सराबोर कर दिया। रात 11 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में महिलाएं और युवा पारंपरिक पोशाकों में आकर्षक दिखे। रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाते पंडाल में ढोल-नगाड़ों की थाप पर सभी लोग डांडिया थिरकते रहे। हिमानी, हिमांशी, सनी, रोहित, संध्या, रचना, सिया, अर्पिता और मधुलिका ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। तालियों और जयकारों से माहौल और भी जीवंत हो गया। आयोजन समिति ने बताया कि डांडिया नाइट का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज में एकजुटता और सांस्कृतिक प्रेम को बढ़ावा देना था। भारी सहभागिता ने साबित कर दिया कि ऐसे कार्यक्रम लोगों को जोड़ने और उत्सव की भावना फैलाने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम हैं।