NCMEC से मिली साइबर टिपलाइन रिपोर्ट के आधार पर आईटी एक्ट की धारा 67बी में मुकदमा
बाराबंकी,संवाददाता : साइबर क्राइम से जुड़े संवेदनशील मामले में जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त साइबर टिपलाइन रिपोर्ट की जांच के बाद सिद्धौर थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता राखी ( बदला हुआ नाम )के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67बी के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
साइबर क्राइम सेल प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय व का० राजन यादव द्वारा की गई जांच में सामने आया कि गूगल/मेटा के माध्यम से चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित सामग्री अपलोड और भेजी गई थी। जब उक्त मोबाइल नंबर के धारक से पूछताछ की गई तो पता चला कि यह नंबर सात वर्षों से आरोपी महिला उपयोग कर रही हैं।
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि संबंधित आपत्तिजनक सामग्री उन्होंने अपने पति को फेसबुक मैसेंजर के जरिए भेजी थी। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह कृत्य आईटी एक्ट की धारा 67बी के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है। साइबर पुलिस ने बताया कि यह मामला NCMEC (नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रेन) से प्राप्त साइबर टिपलाइन रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया है। यह डेटा अति संवेदनशील प्रकृति का है, जिसकी सॉफ्ट कॉपी साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त की गई है।